शतरंज के क्षेत्र में विद्यार्थियों को मांजने का काम कर रहे हैं आस्तिक नीलम

राष्ट्रीय स्तर पर हजारीबाग का नाम रोशन कर रहे हैं कई शतरंज खिलाड़ी

संजय सागर

हजारीबाग: हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक के शिक्षक आस्तिक नीलम सरकारी विद्यालय के सैकड़ों बच्चों को शतरंज की बारीकियां को सीखकर उन्हें मांजने की कोशिश कर रहे हैं। फलस्वरूप राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई बच्चों का चयन हुआ है।

विदित हो की खेलो झारखंड में के.एन.+2 उच्च विद्यालय, इचाक के 12वी साइंस का छात्र मोहित कुमार शर्मा एवं 10वीं का छात्र सूरज कुमार का चयन खेलगांव स्टेडियम में माह सितंबर में आयोजित राज्यस्तरीय चैस प्रतियोगिता में नेशनल के लिए हुआ है। जो कि दिसम्बर 2023 में आयोजित होने वाले नेशनल चैस खेल में झारखंड का रिप्रेजेंट करेंगे।

विद्यालय के छात्रों को चैस का प्रशिक्षण देनेवाले आस्तिक नीलम (वाणिज्य +2 शिक्षक) खुद भी नेशनल खिलाड़ी रह चुके है।

वर्तमान में श्री नीलम के द्वारा लगभग 200 से भी ज्यादा इचाक के बच्चो को शतरंज को सिखा कर बच्चो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में भी उक्त शिक्षक का योगदान सराहनीय रहा है। वाणिज्य संकाय में एक मात्र शिक्षक होने के बावजूद उनके छात्र सोनू कुमार 2015 में राज्य में प्रथम स्थान (स्टेट टॉप) किया हैं तथा सन 2020 में रिया कुमारी उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में प्रथम स्थान लाकर पूरे जिले ही नही बल्कि सुदूर अवस्थित विद्यालय के एन प्लस टू हाई स्कूल इचाक का नाम पूरे राज्य में रौशन किया हैं ।

श्री नीलम का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स भी अद्भुत एवं विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं। जरूरत है तो सिर्फ वैसे शिक्षकों की जो बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर कर बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सके।

Related posts