उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ हुआ संपन्न 

नदी, तालाबों एवं जलाशयों में व्रतियों और श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

जमशेदपुर : लौहनगरी में लोक आस्था का महापर्व छठ चार दिनों के बाद सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। वहीं छठी मईया की पूजा के साथ साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण करने के लिए रविवार की संध्या तथा सोमवार की सुबह छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की नदी घाट, जलाशय और तालाबों में भीड़ उमड़ पड़ी। साथ ही जहां लोगों ने अर्घ्य दिया। जबकि कई जगहों पर लोगों ने व्रतधारियों के लिए कृत्रिम तालाब का निर्माण भी कराया और जहां छठ व्रतियों ने पूजा अर्चना के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया। इस दौरान सभी छठ घाटों में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। इसके अलावा व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए की रास्ते में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई थी। इसी तरह कई सामाजिक संगठनों द्वारा छठ घाटों पर सेवा शिविर लगाकर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा भी की गई। वहीं पूरे जिले में शांतिपूर्ण माहौल में छठ महापर्व संपन्न हुआ और कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

Related posts