बड़कागांव में चैती छठ पूजा का खरना संपन्न अस्ताचल गामी का प्रथम अर्घ्य आज

एमएम

संजय सागर

बड़कागांव: चार दिवसीय चैती छठ पूजा बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांवो में करना संपन्न हुआ. रविवार को डूबते हुए सूर्य को छठवर्तियों द्वारा प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा. छठ व्रतियों ने खन्ना के दिन शनिवार को दिन भर उपवास माता छठ की स्तुति कर दूध, गुड़ एवं अरवा चावल खीर को एवं ग्रामीणों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. खरना के बाद छठवर्ती 36 घंटे उपवास में रहेंगे.रविवार को छठ व्रती अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे. और सोमवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन हो जाएगा. बड़कागांव में तारिणी प्रसाद चौरसिया, अनिल पांडेय, शशि कुमार मेहता, शिक्षिका नीलू कुमारी, बड़कागांव दैनिक बाजार में मुरली सोनी, गुरु चट्टी में अरुण महतो यदि प्रसाद दांगी, सिकंदर महतो, स्टार दुकान उमेश महतो (टायर दुकान) पहरा में जितेंद्र नाथ सिंह, सुमित अन्य घरों में चैती छठ पूजा की जा रही है. चैती छठ पूजा को लेकर बड़कागांव दैनिक बाजार में विभिन्न तरह के फल एवं पूजा सामग्री बिक्री हो रही है अरविंद मालाकार, रंजन फुल भंडार, रविंद्र गुप्ता फल भंडार, अमरदीप पूजा भंडार छठ व्रतियों में भिड़ उमड़ी.

 

ग्रह- गोचरों का बना रहा संयोग

महेंद्र पांडेय ने बताया कि चैत्र शुक्ल पंचमी शनिवार को मृगशिरा नक्षत्र व शोभन योग में व्रती खरना का पूजा कर प्रसाद ग्रहण करेंगे. चैत्र शुक्ल षष्ठी रविवार को आर्द्रा नक्षत्र व गर करण के सुयोग में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य तथा पुनर्वसु नक्षत्र व सुकर्मा योग में व्रती सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करेंगे.

Related posts