मेदिनीनगर: पलामू जिला में 2030 तक बाल विवाह का खात्मे के लिए रोडमैप तैयार किया गया है।रोडमैप तैयार करने के लिए ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के करीब दो सौ से भी अधिक सहयोगी संगठन देश की राजधानी नई दिल्ली में जमा हुए। जिसमे सक्रिय समाजिक संस्था अग्रगति ने पलामू जिला से भाग लिया। यहां बारी बारी से अपने अपने जिला में बाल विवाह की स्थिति को साझा किया गया। कार्यशाला में मिले विचारों से उत्साहित पलामू में काम कर रहे अग्रगति आश्वस्त है कि वह जिले को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बना देगा। उक्त बातें अग्रगति के परियोजना पदाधिकारी किरण शंकर दत्त ने प्रेस विज्ञप्ति जारी मंगलवार को कहा । उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि बाल अधिकारों के लिए काम कर रहे हमारे जैसे तमाम संगठन बाल विवाह के खात्मे के साझा लक्ष्य के लिए साझा प्रयास कर रहे हैं। इस कार्यशाला में हमने इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए नए और लक्ष्य केंद्रित करना सीखा। इस नए रोडमैप के साथ हम जमीनी स्तर पर नए विचारों पर अमल में सक्षम होंग।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...