टंडवा: मगध आम्रपाली मे कोयला उत्पादन और डिस्पैच और तेजी लाने के लिए सीएमडी डॉ वी वीरा रेड्डी ने रविवार को मगध आम्रपाली का दौरा किया। सीएमडी ने दस बजे दिन सर्वप्रथम आम्रपाली पहूंचे जहां महाप्रबंधक अमरेश कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान सीएमडी ने व्यू टावर से माइन्स के सुरक्षा का मुआयना किया। बाद मे आउटसोर्सिंग कंपनी अम्बे ज्वायंट वेंचर प्रतिनिधि और अपने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जीएम अमरेश कुमार ने सीएमडी को बताया कि चालु वित्तीय वर्ष मे 18.3 मिलियन कोयले की उत्पादन और 18.2मिलियन कोयले की डिस्पैच कर लिया गया है। जबकि सीएमडी ने 31 मार्च तक निर्धारित लक्ष्य 23 मिलियन टन कोयला उत्पादन का हर हाल में पुरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद सीएमडी मगध परियोजना गये जहां जीएम नृपेन्द्र नाथ ने बुके देकर स्वागत किया। मगध माइन्स का निरीक्षण के बाद सीएमडी ने विभागीय बैठक की। बैठक में 31 मार्च तक 20 मिलियन टन कोयला उत्पादन का निर्देश जीएम नृपेन्द्र नाथ को दिया। मगध जीएम नृपेन्द्र नाथ ने सीएमडी को बताया कि 16.5 मिलियन टन कोयले की उत्पादन तथा 17 मिलियन टन डिस्पैच कर लिया गया है। इसके पूर्व दोनों महाप्रबंधको ने माइन्स विस्तारीकरण मे उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत कराया । मौके पर मगध पीओ एस सत्यनारायण मैनेजर मो अकरम, आम्रपाली पीओ पी के सिन्हा समेत विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...