वन विभाग की बड़ी कार्रवाई 128 टन कोयला जप्त 

चेलंगदाग में भी अवैध खान

संजय सागर

बड़कागांव : हजारीबाग के वन सहायक संरक्षक एके परमार के नेतृत्व में अवैध कोयला के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया है. इस दौरान बड़कागांव में वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. बड़कागांव वन क्षेत्र के लुरंगा, इंदिरा जंगल से छापामारी कर 128 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. 22 ट्रैक्टर व एक हाईवा के माध्यम से बड़कागांव वन विश्रामागार में डंम्प किया गया. इस संबंध में सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी ए के परमार ने बड़कागांव में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इंदिरा पसेरिया जंगल से अवैध कोयला खनन कर डंप किया गया है. उक्त कोयला को बाहर भेजने की तैयारी क़ी जा रही है. जहां वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग के सबा अहमद के निर्देशन में लारुंग पहुंच कर डंप किया गया कोयले को जब्त किया गया. कोयले को एक हाईवा एवं 22 ट्रैक्टर के माध्यम से बड़कागांव वन विश्रामगार लाया गया है. आगे उन्होंने कहा कि इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगो को चिन्हित कर करवाई की जाएगी. अपराध प्रतिवेदन समर्पित के समय सभी का नाम पता उजागर करते हुए करवाई कि जाएगी. छापामारी अभियान में प्रभारी रेंजर कमलेश कुमार सिंह, प्रभारी वनपाल अजय कुमार यादव, विनोद बेसरा, मृणाल भास्कर, जगन्नाथ रजवार, केशव महतो, कृष्ण प्रसाद महतो, नाजीर हुसैन, महेश दास, संतोष रजक, एवं सदर प्रक्षेत्र के वन कर्मी शामिल थे.

 

इन जगहों में भी अवैध कोयला खदान

 

मिली जानकारी के अनुसार बड़कागांव वन क्षेत्र के आंगो के चेलंगदाग में भी दर्जनों अवैध कोयला खदान है. यहां हर दिन कोयले का उत्खनन हो रही है . यहां कुछ ऐसे कोयला खदान है जो अत्यंत जर्जर है. जर्जर कोयला खदान कभी भी गिर सकता है. जिससे दर्जनों मजदूरों की जान जा सकती है.

वन विभाग के सहायक संरक्षक एक परमार ने कहा कि छापा मार अभियान जारी है कार्रवाई अवश्य होगी.

Related posts