Md Mumtaz
खलारी: कोलफील्ड मजदूर यूनियन, सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य रंजीत पांडेय दो दिवसीय दौरे में शुक्रवार को एनके एरिया के पहुचे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित श्री रंजीत का एनके एरिया सीएमयू के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। श्री पांडेय ने दो दिवसीय दौरे में एनके क्षेत्र के केडीएच परियोजना, डकरा परियोजना, रोहणी, पुरनाडीह परियोजना सहित एनके एरिया स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल, डकरा व धमधमिया का फिल्टर प्लांट,सेंट्रल कॉलोनी, धमधमिया माइनस क्वाटर, रेस्ट हाउस, एवं काली मंदिर से लेकर ऑफिसर कॉलोनी, सुभाष भ्रमण कर क्षेत्र की समस्याओ से रुबरु हुए । जिसके बाद डकरा वीआईपी में प्रेसवार्ता कर कहा कि एनके क्षेत्र में एनके क्षेत्र के सीसीएल कामगारों का जो व्यवस्था दिया जाना है। वह उचित व्यवस्था से कोषों दूर है। प्रबंधन को सुधार की जरूरी है। इसमें सबसे पहले सवास्थ्य चिकित्सा, बच्चों के लिये स्कूल बस, पेय जल व्यस्था और प्रत्येक परियोजना के अंतर्गत सीसीएल क्वार्टर का जर्जर अवस्था को दुरुस्त कराना जल्द करने की बात कही। वही प्रबंधक से वार्ता कर फाइनेंशियल वर्ष 2024- 25 तक क्षेत्र की सभी समस्याओं दुरुस्त करने की बात कही। इस मौके पर एनके एरिया अध्यक्ष मिथलेश सिंह, केंद्रीय संगठन ध्वजा राम धोबी, केंद्रीय सदस्य रमेश सिंह, राजेन्द्र चौहान, रविन्द्र बैठा, सूरज प्रधान मुंडा, अनिल जैन, उदय नाथ सिंह, रंजीत केशरी, जय मंगल सिंह, रांका सवाई सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।