3.5 लाख में ठेकेदार से हुआ समझौता, पत्नी को दिए 2 लाख नगद, बाकी डेढ़ लाख चार माह में देने की बात

 कदमा में निर्माणाधीन घर से गिरकर हुई सेंटरिंग मिस्त्री की मौत का मामला

जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 नीचे इमामबाड़ा के पास रहने वाले सत्तार अंसारी के निर्माणाधीन घर से बीते गुरुवार की सुबह 9 से 9:30 बजे के बीच गिरकर सेंटरिंग मिस्त्री कदमा भाटिया बस्ती प्रतिमा नगर निवासी 45 वर्षीय सोरेन गोप गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद मकान मालिक ने अन्य मजदूरों की मदद से ऑटो द्वारा इलाज के लिए उसे टीएमएच लेकर पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर शनिवार कदमा थाना में मृतक और ठेकेदार अब्दुल बारीक के बीच समझौता हुआ। जिसके तहत ठेकेदार ने मृतक की पत्नी उर्मिला सोरेन को नगद 2 लाख रूपए का भुगतान किया। साथ ही शेष बची हुई राशि डेढ़ लाख रुपए चार माह के अंदर देने पर सहमति भी बनी। इसके अलावा ठेकेदार द्वारा टीएमएच के बिल का भुगतान करने के साथ साथ अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को नगद 5000 रुपए भी दिए। इस दौरान सारा समझौता लिखित रूप से हुआ श। जिसमें गवाहों के हस्ताक्षर भी हुए। जिसके बाद शव को पुलिस व परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। वहीं परिजन देर शाम शव पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित अपने गांव लेकर चले गए। जहां मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक का पत्नी के अलावा 15 साल का एक बेटा भी है।

Related posts