जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत 23 नवंबर को मतगणना होनी है। पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर के कॉपरेटिव कॉलेज परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष मौजूद थे। जिला के वरीय पदाधिकारियों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया तथा विधानसभावार मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया एवं मतगणना को लेकर स्थल पर की गयी आवश्यक तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने मतगणना हॉल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने एवं आवश्यकता अनुरूप बैरिकेडिंग किए जाने, मतगणना टेबल पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने समेत अन्य सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया। वहीं निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन करते हुए मतगणना केंद्र पर आवश्यक सुविधा व व्यवस्था उपलब्ध करायें। मतगणना कर्मियों, काउंटिंग एजेंट, उम्मीदवार, लेबर, ऑफिसर आदि के आवागमन के लिए अलग बेरिकेडिंग करने के साथ-साथ सभी काउंटिंग एजेंट, लेबर एवं ऑफिसर का आईडी कार्ड जारी करने का निर्देश भी दिया। साथ ही मतगणना के दिन कार्यरत कर्मियों के लिए फूड पैकेट, पीने का पानी, ईवीएम मशीन सील करने की व्यवस्था आदि को समय से सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। इसी तरह पार्किंग व्यवस्था, वाहन इंट्री पास, मीडिया गैलरी बनाने समेत अन्य तैयारियों को समय से पूर्ण कर लेने की बात भी कही।