विधायक को कोविड प्रोत्साहन राशि घोटाला मामले में मिली नोटिस, अनुसंधानकर्ता ने मांगा उनका मोबाइल

 

जमशेदपुर : कोविड प्रोत्साहन राशि घोटाला मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की भूमिका की जांच करने के लिए विधायक सरयू राय द्वारा की गई मांग को लेकर झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रांची स्थित डोरंडा थाना कांड संख्या-105/2022 के अनुसंधान के संदर्भ में अनुसंधानकर्ता ने विधायक से उनके द्वारा मार्च-अप्रैल 2022 में उपयोग में लाए गए मोबाइल सेट को उपलब्ध कराने के बारे में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 91 के अधीन अनुसंधानकर्ता ने नोटिस जारी किया है। जिसके जवाब में विधायक सरयू राय ने अनुसंधानकर्ता से यह जानकारी मांगी है कि आप मेरे मोबाईल सेट को प्राप्त कर क्या जानकारी हासिल करना चाहते हैं। साथ ही मेरे तत्कालीन मोबाइल सेट से इस कांड के अनुसंधान में आपको क्या मदद मिलेगी। साथ ही सरयू राय ने कहा कि अनुसंधानकर्ता द्वारा उन्हें दी गई नोटिस अस्पष्ट है और अनुसंधानकर्ता को इसे स्पष्ट करना चाहिए।

Related posts