बमबम एलेवन ने के.एस.पी एलेवन को फ़ाइनल मैंच में छः विकेट से हराया
सेक्टर नौ में आयोजित सूरज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
बोकारो:- सेक्टर नौ बड़ा खटाल के जय माता दी मैदान में आयोजित सात दिवसीय सूरज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में बमबम एलेवन टीम ने के.एस.पी एलेवन टीम को छः विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट को जीता। फ़ाइनल मैच में टॉस जीत कर बमबम एलेवन ने गेंदवाजी करते हुए के.एस.पी टीम को चौदह ओवर में पचहत्तर रन पर समेट दिया। बमबम एलेवन ने दस ओवर में पाँच विकेट खोकर आसानी से के.एस.पी पर जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने हिस्सा लिया। फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफ़ी और खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुमार अमित ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बोकारो क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ रहा है। बोकारो के हीं खिलाड़ी आदित्य सिंह और कुमार कुशाग्र का क्रमशः रणजी और आइ.पी.एल मे चयन हुआ है जो कि बोकारो के लिए गर्व का विषय है। इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सिरीज़ श्री रसल हुए जबकि मैन ऑफ द मैच सन्नी को दिया गया। मैच का अम्पायर नवल यादव और मनीष पाण्डेय और कमेंटेटर जयप्रकाश थे। इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक विक्रम यादव, नवल यादव, धर्मेन्द्र यादव, नितिश कुमार, पिंटू, मुकेश, रवि यादव, संजय यादव, वैद्यनाथधाम यादव, आनंद, लालबाबू , चंद्रप्रकाश, शंकर, सत्येन्द्र गुप्ता, अमित गिरि, जानकी यादव आदि के अलावे खिलाड़ी एव बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।