जमशेदपुर : जिले के किसानों को कृषि की नई तकनीक की जानकारी देने के साथ-साथ सरकारी की योजनाओं का सुगमता से लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले के पटमदा प्रखंड में संचालित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना- सह- कृषक पाठशाला योजना एवं पांच अन्य प्रखंडों में प्रस्तावित योजना के संदर्भ में समाहरणालय सभागार में डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। वर्ष 2022-23 फेज-1 में पटमदा प्रखण्ड में मेसर्स. प्रगति एजुकेशनल एकेडमी द्वारा योजना का संचालन के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी। साथ ही वर्ष 2023-24 में फेज-2 में दो प्रखंडों घाटशिला एवं धालभूमगढ़ के लिए झारखंड ज्योति तथा आदर्श बाल विकास एवं शैक्षणिक संस्थान तथा फेज-3 में तीन प्रखंडों मुसाबनी, पोटका व बहरागोड़ा के लिए झारखंड ज्योति, सीड एग्रोटेक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं निर्माण डेवलपमेंट सोसाइटी को कृषि प्रक्षेत्र को हैंडओवर किया गया है। बैठक में पटमदा प्रखण्ड में उक्त योजना के लिए एजेंसी द्वारा कार्यरत मानव बल एवं विभिन्न क्रियाकलापों का विपत्र को अनुश्रवण समिति के द्वारा अनुमोदित किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। कृषि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार है और जिसे मजबूत करने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। उक्त योजना से प्रखंडों के किसानों को कृषि की नई तकनीक से अवगत कराएं। ताकि उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकें। साथ ही किसानों के बीच जैविक खेती को बढ़ावा दें। जिससे फसलों की गुणवत्ता एवं भूमि की उर्वरता बनी रहे। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से किसानों को जोड़ें। इसके अलावे अन्य संबद्ध क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं से उन्हें जोड़ें। ताकि किसानों की आय बढ़ सके। विशेषकर कृषि के साथ साथ बागवानी, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, गौ पालन आदि से जुड़ी योजनाओं के लिए इच्छुक किसानों को जोड़ें। साथ ही प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहित भी करें। ताकि अन्य किसान इनके कृषि के अनुभवों का लाभ ले सकें।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...