ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसका ध्यान रखें- उपायुक्त
ब्लास्टिंग के सभी सुरक्षा मानकों, नियमों एवं शर्तो का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करे बीसीसीएल- उपायुक्त
धनबाद: बीसीसीएल की कुजामा कोलियरी की आउटसोर्सिंग में रविवार को ब्लास्टिंग के बाद पत्थर गिरने से मोहरीबांध के लोगो को क्षति पहुँचने की शिकायत के मामले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बीसीसीएल के पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी एवं डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की।बैठक में उपायुक्त ने बीसीसीएल के पदाधिकारियों को यह निर्देशित किया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसका ध्यान रखें। साथ ही ब्लास्टिंग के जो भी नियम एवं शर्तें डीजीएमएस द्वारा तय की गई है उसका अनुपालन अवश्य सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि लगातार ब्लास्टिंग के कारण घरों में दरार पड़ने एवं लोगों के घायल होने की शिकायतें प्राप्त होते रहती हैं। इस तरह की घटनाओं से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए यह सुनिश्चित करें कि समय-समय पर ब्लास्टिंग कार्यों का बीसीसीएल के वरीय पदाधिकारी भी निरीक्षण करें।
उन्होंने कहा कि ब्लास्टिंग के जो भी तय सुरक्षा मानक है उनका प्रयोग सुनिश्चित करना बीसीसीएल की जिम्मेदारी है। ब्लास्टिंग की लगातार मॉनिटरिंग करें साथ ही वाइब्रेशन लेवल की भी जांच कर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की क्षति आम लोगों को न पहुंचे।
बैठक में बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक कार्मिक श्री एमके रमैया, जीएम सुरक्षा श्री अरुण कुमार, खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सलकर, डीएसपी लॉ एंड आर्डर श्री दीपक कुमार मौजूद रहें।