जमशेदपुर : मतदान केंद्र संख्या 193 के बीएलओ योगिता सकुजा द्वारा मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा को मतदाता पर्ची रिसीव कराया गया। इस अवसर पर बीएलओ सुपरवाइजर विनोद कुमार भी उपस्थित रहे। वहीं अपर नगर आयुक्त ने मतदाता पर्ची के वितरण के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश भी दिया। साथ ही उन्होंने कहा है कि 13 मई तक मतदाता पर्ची का वितरण कर देना है। वहीं अपर नगर आयुक्त ने शनिवार डोर टू डोर मतदाता पर्ची का वितरण के कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बीएलओ द्वारा पर्ची का वितरण भी कराया गया।इसी तरह उन्होंने खुद से मानगो जाकिर नगर रोड नंबर 12, मून सिटी, पोस्ट ऑफिस रोड आदि क्षेत्रों में विजिट कर मतदाता पर्ची वितरण करने के साथ-साथ कार्यों का निरीक्षण भी किया।
अपर नगर आयुक्त ने मानगो नगर निगम क्षेत्र में बांटी मतदाता पर्ची
