चांडिल में वज्रपात से मां-बेटे समेत 3 की मौत, चार घायल

 

– पूर्व विधायक ने की आर्थिक सहायता, कहा श्राद्धकर्म में भी करेंगे सहयोग

 

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के इचागढ़ विधानसभा अंतर्गत चांडिल प्रखण्ड के भादुडीह हमसा दा गांव स्थित मैदान में बुधवार की संध्या लगभग 4:30 बजे बारिश के दौरान वज्रपात हुआ। जिससे सात ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार का इलाज शुरू किया गया। मृतकों में बैल चराने गए भादुडीह गांव निवासी 35 वर्षीय सुकू माडी, 32 वर्षीय मां सुभद्रा माझी और 9 वर्षीय बेटा बिरस बेसरा शामिल हैं। वहीं घायलों में भादुडीह गांव निवासी सुगी मुर्मू व रवि माझी और माकुलकोचा गांव निवासी इंद्रजीत सिंह व गुरुपदो सिंह शामिल हैं। वहीं गंभीर होने के कारण सुगी मुर्मू को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया। मगर परिजनों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे उसे ले जा सके। इसी बीच सूचना पाकर इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने सुगी मुर्मू के परिजनों को उसे भर्ती करने के लिए 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी की। साथ ही मृतकों के श्राद्धकर्म में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार की संध्या मैदान में हाट लगा था। इसी बीच तेज बारिश होने पर सभी ने एक तिरपाल के नीचे शरण ली। तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ उनपर वज्रपात हुआ। जिससे तीन की मौत हो गई और चार ग्रामीण घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में तीनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद परिजनों ने गांव ले जाकर सभी का अंतिम संस्कार किया।

Related posts