जमशेदपुर : राइडिंग कम्युनिटी और जोड़ी राइडर्स ने मंगलवार संयुक्त रूप से जिले के डीसी अनन्य मित्तल को एक ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से बीते दिनों दुमका में विदेशी महिला राइडर्स के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है। इस दौरान डीसी ने आश्वासन दिया है कि आगे से इस तरह की कोई भी घटना नहीं घटेगी और हम इसका पूरा ध्यान रखेंगे। वहीं राइडर्स की तरफ से यह भी मांग की गई कि जो भी दोषी है उनका चेहरा ढका ना जाए। ताकि समाज में ऐसे लोगों को उजागर किया जाए। इस तरह के लोग समाज में रहने लायक नहीं है। मौके पर जोड़ी राइडर्स, रॉयल किंग मोटरसाइकिल क्लब और पश्चिम बंगाल से आए काफी राइडर्स मौजूद थे।
राइडिंग कम्युनिटी और जोड़ी राइडर्स ने डीसी से की दुष्कर्म के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग
