टेंडर्स के अनुसार काम नहीं कराए जाने का आरोप, उपायुक्त को ग्रामीणों ने दी आवेदन 

 

बड़कागांव : विभाग की मनमानी का शिकायत ग्रामीणों द्वारा एक बार फिर उपायुक्त से की गई है. कार्यस्थल बदलकर सड़क निर्माण करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है.

ग्रामीणों का आरोप है कि टेंडर किसी अन्य स्थल का तथा काम किसी और स्थल पर किया जा रहा है.

बड़कागांव पुर्वी पंचायत अंतर्गत ग्राम पंकरी बरवाडीह में डीएमएफटी मद से दिनेश साव के घर से देवी मंडप होते सामुदायिक भवन तक थाना संख्या 56 राजस्व ग्राम पंकरी बरवाडीह में पीसीसी पथ निर्माण किए जाने की प्रशासनिक स्वीकृति के पश्चात ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल हजारीबाग के निविदा संख्या 10/2023-24 दिनांक 20-01-2024 द्वारा निविदा आमंत्रित किया था. कार्य आवंटित होने के पश्चात संवेदक के द्वारा पीसीसी पथ को निर्देशित स्थल पर न कराकर अन्यत्र स्थल थाना संख्या 57 राजस्व ग्राम बड़कागांव हेठगढ़ा में कराया जा रहा है.जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लगभग दो माह पूर्व भी डीडीसी के माध्यम से हजारीबाग उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया था . उस समय विभाग की ओर से कार्य स्थल की जांच करने के लिए विभाग के लोग भी आए थें. उस समय शिकायत करने वाले ग्रामिणों को आश्वस्त किया गया और कहा गया कि जहां का टेंडर है , वहीं कार्य होगी. परंतु दो माह बाद पुनः एक बार फिर संवेदक और विभाग की मनमानी के कारण पुर्व में जिस स्थल में पीसीसी पथ कार्य किया जा रहा था , उसी स्थल पर कार्य शुरू कर दिया गया . जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एक बार फिर आवेदन देकर उपायुक्त व अन्य पदाधिकारीयों से की हैं . दीपू साव एवं प्रेम साव ने बताया कि उपायुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग को दूरभाष पर बात कर इस पर सही से जांच कर निदिर्ष्ट स्थल में कार्य करवाने की बात कही गई. शिकायत करने वाले में मुख्य रुप से दिनेश कुमार उर्फ दिपू साव, प्रेम साव, कोमलचंद साव, खेमलाल साव, बिनोद कुमार साव, बाबुलाल कुमार व अन्य लोग शामिल हैं.

Related posts