जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत डिमना रोड मून सिटी राजीव पथ के पास रविवार की सुबह सड़क किनारे खड़ी पुआल लदी मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रक जलकर राख हो गई। जबकि मामले में स्थानीय निवासियों ने कहा कि जहां पर ट्रक खड़ी थी। उसके पास रखे डस्टबिन के कचड़े में किसी ने आग लगा दी थी। जिसके कारण ट्रक में भी आग लग गई। जिसके बाद उन्होंने संबंधित थाने के साथ-साथ अग्निशमक विभाग को घटना की सूचना दी। मगर इससे पहले अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास भी किया। इस दौरान सूचना पाकर पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इधर ट्रक के ड्राइवर राजेश यादव ने बताया कि वह पुआल लेकर पटमदा से मानगो गौड़ बस्ती जा रहा था। मगर गाड़ी खराब होने के कारण उसे खड़ी कर सामान लाने चला गया था। जहां से वापस आने पर देखा कि ट्रक जलकर राख हो चुकी है। घटना में उसे लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मानगो डिमना रोड में पुआल लदी मिनी ट्रक जलकर हुई राख, हुआ लाखों का नुकसान
