जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल द्वारा कीताडीह पंचायत स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वेयर हाउस में ईवीएम संग्रहित बंद कमरे का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज, अग्निशमन यंत्र, डबल लॉक सिस्टम, तैनात पुलिस सुरक्षा दल व लॉग बुक का अवलोकन कर उन्होंने सभी जरूरी व्यवस्था की जांच भी की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशित मानकों के आलोक में वेयर हाउस के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस दौरान वेयर हाउस में लगे हुए सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र व पंप हाउस की जांच भी की गई। वेयरहाउस में ईवीएम मशीन के रख-रखाव, सुरक्षा तंत्र समेत परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह भी उपस्थित थीं।

Related posts