जमशेदपुर : कदमा बाजार न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा मैदान के पास रविवार की सुबह जमशेदपुर गंधेश्वरी युवा संघ ने राहगीरों के बीच मीठे जल का वितरण किया। इस दौरान पूरे बाजार के दुकानदारों के साथ-साथ रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने भी इसका लुत्फ उठाया। मौके पर साहेब नाग, काजल नाग, नीखिल नाग, बरुन दत्ता, चांद डे, देबू दत्ता, बापी हलधर, बापी नाग समेत अन्य भी मौजूद थे।