प्रतिष्ठानों में उपहार के साथ निशुल्क ई रिक्शा सेवा, आनंद शंकर

मेदिनीनगर: होटल ज्योतिलोक के सभागार में रविवार को शहरी क्षेत्र के वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की विशेष बैठक चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर की अध्यक्षता में की गई l बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कल 13 तारीख को दिव्यांग, असहाय वं 60 वर्ष से ऊपर वृद्धि के लिए जिनके पास कोई बूथ में जाने आने का साधन नहीं है उन्हें चेंबर निशुल्क ई-रिक्शा उपलब्ध कराएगी जिसके लिए शहर को 7 zon में बांटा गया है जिसमें चैनपुर शाहपुर एरिया के लिए मोबाइल नंबर9102276973, 6200205418 बैरिया एरिया के लिए 6207026814, 6206564674 रेडमा एरिया के लिए 878916396, 8210873905 जेलहाता एरिया के लिए 9801303676 ,7903431693 मुख्य बाजार एरिया के लिए 9852528787 , 7004539398, 7352768400 साहित्य समाज एरिया के लिए 7870450244 , 9430395672 और वेलवाटिका एरिया के लिए 7766969834 , 7004691055 पर 30 मिनट पूर्व फोन कर लोकेशन एवं वोट देने जाने वाले का वोटर कार्ड व्हाट्सएप करते हुए ई-रिक्शा की सुविधा ली जा सकती है l चेंबर अध्यक्ष ने बताया आनंद मोटर्स ,टाटा मोटर्स, शगुन जेम्स एंड ज्वेलरी, शुभ लक्ष्मी ज्वैलरी, बिहारी लाल एंड संस, प्रिंट एक्सप्रेस सेवा, साईं फर्नीचर, प्लैटिनम आफ फैमिली मार्ट, दिल्ली दरबार, तृप्ति रेस्टोरेंट, शिवाय ब्लू, जोहर ब्रेड, सेकंड होम मार्ट ग्रॉसरी शॉप, द्वारा 13 एवं 14 may को वोट देकर सेल्फी लेने वाले लोगों के लिए उंगली पर चुनाव आयोग का इक दिखाने पर उपरोक्त प्रतिष्ठानों में दो दिनों तक आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा और खासकर माही केक की ओर से जो युवा प्रथम बार वोट देने जा रहे और उनका जन्मदिन 13 या 14 may को होगा उन्हें फ्री में माही केक की तरफ से केक दिया जाएगा l सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से शपथ लेते हुए रणनीति बनाई कि अपने अगल-बगल के 10 घरों को कल वोट के लिए प्रोत्साहित करेंगे।बैठक का संचालन सचिव इंद्रजीत सिंह डिंपल ने किया।एग्जीक्यूटिव बैठक में उपस्थित राजदेव उपाध्याय, कृष्ण अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, संजय भगत, सुबोध गुप्ता ,राजीव कुमार सिंह, अमित आनंद, सुधांशु शेखर पाठक, अनवर हुसैन, मनीष भिवानिया, राकेश सोनी, उदय शंकर दुबे, चंदू गुप्ता, काशी प्रसाद, त्रिदेव उपाध्याय, सोनू गुप्ता नंदकिशोर भाटिया एवं भूपेंद्र सिंह उपस्थित थे।

Related posts