विधायक सरयू राय ने ईडी से की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के संपत्ति की जांच की मांग 

जमशेदपुर : पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विरूद्ध प्रमाण समेत एक आरोप पत्र प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक को भेजकर यह मांग की है कि बन्ना गुप्ता के धन शोधन एवं आय से अधिक संपत्ति की जांच कराई जाए। आरोप पत्र में उल्लेखित 10 बिन्दुओं के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री के भ्रष्ट आचरण के कारण सरकारी खजाने पर भारी चपत पड़ा है। एंबुलेंस और अस्पतालों के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद में अनियमितता बरतना, अनधिकृत रूप से चिकित्सकों, सिविल सर्जनों व अन्य वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला करना तथा आयुष्मान योजना से आच्छादित अस्पतालों के साथ सांठ-गांठ के लिए निःशुल्क सहयोग करने वाले परामर्शी की बहाली करना आदि आरोपों का जिक्र प्रवर्तन निदेशालय को प्रेषित आरोप पत्र में है। इस संबंध में सरयू राय ने कहा कि यदि इन आरोपों की जांच प्रवर्तन निदेशालय करता है तो काफी अवैध धन का खुलासा होगा और आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग में हुई अनियमितताएं सामने आएगी। उक्त जानकारी विधायक के निजी सहायक राजेश कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

Related posts