टेक्निकल यूनिवर्सिटी की स्थापना और डिग्री कॉलेज की पढ़ाई शुरू करने की रखी मांग
जमशेदपुर : पोटका विधायक संजीव सरदार ने गुरुवार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुद्विय कुमार सोनू से मुलाकात कर दो महत्वपूर्ण मांग उनके समक्ष रखी। इस दौरान उन्होंने पोटका प्रखंड में एक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (टेक्निकल यूनिवर्सिटी) की स्थापना और वित्तीय वर्ष 2025-26 से डिग्री पाठ्यक्रम की पढ़ाई प्रारंभ करने की मांग की। साथ ही उन्होंने बताया कि पोटका एक आदिवासी बहुल और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा क्षेत्र है और जहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्य जिलों या राज्यों का रुख करना पड़ता है। आज के समय में जब टेक्निकल स्किल छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में आगे ले जाता है, जबकि पोटका जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में इस तरह की यूनिवर्सिटी ना होने के कारण युवाओं का पलायन हो रहा है। वहीं विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पोटका खड़ियासाई मौजा में डिग्री कॉलेज के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है और शिलान्यास भी हो चुका है। लेकिन भवन निर्माण में समय लगने वाला है। ऐसे में अस्थाई व्यवस्था के तहत पास के विद्यालय या पंचायत भवन में पढ़ाई शुरू की जा सकती है। ताकि छात्रों का भविष्य प्रभावित न हो और एक साल बर्बाद होने से बच जाय। वहीं मंत्री सुद्विय कुमार सोनू ने विधायक संजीव सरदार की मांगों को गंभीरता से सुनकर आश्वस्त किया कि राज्य सरकार जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के हर कोने में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा सुलभ हो और पोटका जैसे क्षेत्र इससे वंचित न रहें।