आगामी विधानसभा चुनाव में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से मंच द्वारा समर्थित प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने पर विचार किया जाएगा: झारखण्ड क्रांति मंच

 

मेदिनीनगर: झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय कमिटी के शीर्ष पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आज मेदिनीनगर स्थित ताईद शेड में मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक का संचालन मंच के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के केन्द्रीय अध्यक्ष एड० धीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया।बैठक में सर्वसम्मति से पलामू जिला प्रशासन द्वारा पहली बार चौकीदारों की बहाली में अनुसूचित जाति का आरक्षण शून्य करने की कड़ी आलोचना करते हुए भीम आर्मी एवं अन्य अ०जा० संगठनों द्वारा आयोजित प्रदर्शन व धरना में भाग लेने का निर्णय लिया गया।बैठक के दूसरे प्रस्ताव में नावाबाजार प्रखण्ड के तुकबेरा व छत्तरपुर प्रखण्ड के चिरु में लगभग 50वर्षों से गैरमजरुवा जमीन पर दलितों का आम रास्ता बन्द करने व नावाबाजार प्रखण्ड/अंचल कार्यालय में भीषण भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 19 जुलाई को नावाबाजार प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत घेराव व धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।बैठक के तीसरे प्रस्ताव में आगामी विधानसभा चुनाव में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से झारखण्ड क्रांति मंच समर्थित प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया।चौथे प्रस्ताव में झारखण्ड में मोभ लींचिंग के खिलाफ कड़े कानून बनाकर अल्पसंख्यकों समेत कमजोरों की रक्षा करने की मांग की गई।पांचवें प्रस्ताव में झारखण्ड कैबिनेट समेत सभी जगहों पर जनसंख्या के अनुपात में पिछड़े वर्गों को आरक्षण प्रदान कर नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराने की मांग की गई।छठे प्रस्ताव में झारखण्ड प्रदेश में शीघ्र अनुसूचित जाति आयोग व अनुसूचित जाति परामर्शदात्री समिति का गठन कर अ०जा० पर बढ़ते जुल्मों को रोकने व विकास कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित कराने की मांग की गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि मंच कमजोर वर्गों के उपर जुल्म-ज्यादती के खिलाफ अनवरत संघर्ष जारी रखेगा।बैठक में मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष मजदूर नेता गिरिजा प्रसाद विश्वकर्मा, दूसरे केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामनरेश राम, केन्द्रीय महासचिव सदीक अंसारी, केन्द्रीय संयुक्त सचिव युगल किशोर राम,आई०टी० सेल के केन्द्रीय अध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी,व्यापार प्रकोष्ठ के केन्द्रीय अध्यक्ष उदय कुमार, केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम,केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह मेदिनीनगर नगर अध्यक्ष प्रदीप राम समेत अन्य साथी उपस्थित थे।बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर निर्णयों की जानकारी दी गई।

Related posts