जमशेदपुर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसएसपी किशोर कौशल द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी और एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत की उपस्थिति में उपायुक्त कार्यालय में पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान सभी ने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की शपथ भी ली। साथ ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी ली।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसएसपी ने दिलाई शपथ, एसपी सिटी रहे उपस्थित
