जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में दीपोत्सव के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान मिट्टी के दीयों से “वोट तो देंगे ही” 25 मई की आकृति भी बनाई गई। साथ ही स्काई लालटेन आकाश में उड़ाकर जिले के मतदाताओं से 25 मई को मतदान करने की अपील भी की गई। मौके पर स्वीप कोषांग के पदाधिकारी व कर्मियों ने उपस्थित मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित भी किया।
स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरूकता का दिया गया संदेश
