पहली बार मतदान के लिए पहुंचे युवाओं में दिखा उत्साह

मेदिनीनगर: पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर शहरी क्षेत्र के बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सोमवार की सुबह 7 बजे से शुरू हुआ।शहर में पहली बार युवा मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला।शहर के बीएन कॉलेज बूथ संख्या 152 और 153 पर पहली बार मतदाता विजया लक्ष्मी ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है,और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भी। मतदान से सही सरकार चुनें और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें। इस लोक महोत्सव हमारी सक्रिय भूमिका होनी चाहिए। इसका निर्वाह मतदान से हो सकता है।वही बूथ संख्या 205,206और 207 पर पहली बार मतदान करने आई युवा मतदाता प्रियंका कुमारी ने कहा जो युवाओं के लिए रोज़गार देंगे मैं उसीको वोट करूंगी. श्वेता कुमारी ने कहा की हमने अपना पहला वोट स्वास्थ्य और नि:शुल्क शिक्षा को लेकर दिया है।काजल कुमारी ने भी पहली वार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।काजल कुमारी ने कहा की वोट हमारा अधिकार है और हर किसी को वोट अवश्य डालना चाहिए। अधिक से अधिक वोटिंग करके ही हम अपने पसंदीदा प्रत्याशी को जीत दिला पाएंगे।उनकी जीत से ही जिले का विकास संभव हो पाएगा।वही युवा मतदाता पंकज कुमार ने बताया की आज मैंने पहली बार वोट डाला है। सुबह आठ बजे ही मैं अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पहुंचा क्योंकि मुझे पहले मतदान करना था। अन्य कामों को बाद में निपटाना था।वही धोबी मोहल्ला बूथ संख्या 178,179 पर मतदान करने पहुंचे छात्र रोहित कुमार ने कहा की वोट डालना हर व्यक्ति का फर्ज बनता है। हम अपनी मतदान के अधिकार से ही एक अच्छे लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं। आज पहली बार वोट डालकर अच्छा महसूस हो रहा है।उसी बूथ पर मतदान करने पहुंचे प्रत्यूष कुमार ने कहा की पहली बार वोट डालने के बाद मैंने अन्य मित्रों व परिचितों को मतदान के प्रति जागरूक किया। क्योंकि हर व्यक्ति को मतदान का अधिकार मिला है तो उसका प्रयोग करना चाहिए।

Related posts