जमशेदपुर : आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला के पूर्वी विधानसभा स्थित साकची (पूर्वी) मंडल चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने एवं उनका नारा 400 सीटों को पार करने के लिए अपने क्षेत्रों में उतरकर कमर कसने की जरूरत हैं। वहीं सभी उपस्थित नेता व कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रत्याशी को विश्वास दिलाया कि आगामी चुनाव में साकची पूर्वी मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी को बढ़त दिलाकर जमशेदपुर लोकसभा में अपने प्रत्याशी को 5 लाख के अंतर से जीत दिलाएंगे। मौके पर मुख्य रूप से जमशेदपुर लोकसभा पूर्वी विधानसभा सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर मिश्रा, लोकसभा प्रभारी मिथलेश सिंह यादव, मंडल प्रवासी जटाशंकर पांडे, जनसंघ काल के नेता रामफल मिश्रा, वरिष्ठ नेता खेमलाल चौधरी, मंडल प्रभारी राकेश सिंह, वरिष्ठ नेता निर्भय सिंह, मंडल अध्यक्ष ध्रुव मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया। साथ ही प्रत्याशी को फूलों का गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। वहीं मंडल के महामंत्री रॉकी सिंह ने कार्यक्रम संचालन किया और अंकित मोदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...