वोटर्स ऑन इलेक्शन ड्यूटी, आवश्यक सेवा से जुड़े लोग व अन्य लोग कर रहे मतदान
मेदिनीनगर: लोकसभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत पांचवा चरण,छठा चरण एवं सातवां चरण का मतदान क्रमशः 20 मई, 25 मई व 1 जून को निर्धारित है। उक्त निर्धारित मतदान तिथियों के लिए अन्य जिलों में चुनाव कार्य में संलग्न पदाधिकारी/कर्मी तथा आवश्यक सेवा में संलग्न कर्मियों को डाक मतपत्र से मतदान कराया जाना है। जिले में ऐसे कई मतदाता है जो चुनाव कार्य में जिले में कार्यरत है लेकिन वो दूसरे लोकसभा क्षेत्र के मतदाता है उन्हीं मतदाताओं के मद्देनजर दिनांक 17 मई को समाहरणालय के द्वितीय तल, पुलिस लाइन मेदिनीनगर व समादेष्टा झा.स.पु:8 में चतरा, कोडरमा व हज़ारीबाग़ लोकसभा क्षेत्र के लिये मतदान करवाया गया । इसी क्रम में इन स्थानों पर शनिवार को भी मतदान कराया गया। इसी तरह 22 व 23 मई को इन्हीं स्थानों पर गिरिडीह, धनबाद, रांची व जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लिये मतदान कराया जायेगा।वहीं 29 व 30 मई को राजमहल, दुमका व गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के लिये मतदान की व्यवस्था रहेगी।
20 मई को आप सब की बारी:जिला निर्वाचन पदाधिकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने कहा कि जो लोग चुनाव कार्य में जुड़े हैं या आवश्यक सेवाओं में है या दिव्यंजन जो मतदान केंद्र पर चलकर नहीं आ सकते या 85 से अधिक आयु के हैं उन सभी से पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करवाया जा रहा है।कोइ भी योग्य मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे, इस दिशा में निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यह मतदान करवाए जा रहे हैं। ऐसे में आप सबकी बारी 20 मई है अतः आगामी सोमवार को पांकी विधानसभा अंतर्गत अपने बूथ पर जाकर मतदान ज़रूर करें।