हजारीबाग: राष्ट्रीय तेली साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष अशोक साव परेश विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जब से हजारीबाग चतरा धनबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवारों की घोषणा हुई है तभी से एक वर्ग विशेष के द्वारा विरोध का स्वर तेज हो गया है. जबकि इन तीनों सीटों पर पहले से एक खास वर्ग का कब्जा था. तब हम सभी ओबीसी वर्ग साहू समाज खुश थे जब से धनबाद सीट पर ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाया गया है तभी से यह विशेष वर्ग नाराज चल रहे हैं. जबकि लोकसभा में इनकी उनकी भागीदारी सबसे अधिक है बावजूद यह नाराज बताएं जा रहे हैं. सिर्फ इन इन नेताओं को ओबीसी का वोट चाहिए, हिस्सेदारी नहीं. हिस्सेदारी मांगने पर यह नाराज हो जाएंगे जबकि आजादी के 75 वर्ष बाद भी तेली साहू समाज अपेक्षित महसूस कर रहा है सिर्फ इनका वोट लेने का काम किया जाता रहा है. ओबीसी वर्ग सिर्फ हिंदू बनकर इन्हें नेता बनाने का काम करें तो इन्हें अच्छा लगता है. ऐसे नेताओं से सभी को सजग रहने की जरूरत है.
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...