हजारीबाग: राष्ट्रीय तेली साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष अशोक साव परेश विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जब से हजारीबाग चतरा धनबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवारों की घोषणा हुई है तभी से एक वर्ग विशेष के द्वारा विरोध का स्वर तेज हो गया है. जबकि इन तीनों सीटों पर पहले से एक खास वर्ग का कब्जा था. तब हम सभी ओबीसी वर्ग साहू समाज खुश थे जब से धनबाद सीट पर ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाया गया है तभी से यह विशेष वर्ग नाराज चल रहे हैं. जबकि लोकसभा में इनकी उनकी भागीदारी सबसे अधिक है बावजूद यह नाराज बताएं जा रहे हैं. सिर्फ इन इन नेताओं को ओबीसी का वोट चाहिए, हिस्सेदारी नहीं. हिस्सेदारी मांगने पर यह नाराज हो जाएंगे जबकि आजादी के 75 वर्ष बाद भी तेली साहू समाज अपेक्षित महसूस कर रहा है सिर्फ इनका वोट लेने का काम किया जाता रहा है. ओबीसी वर्ग सिर्फ हिंदू बनकर इन्हें नेता बनाने का काम करें तो इन्हें अच्छा लगता है. ऐसे नेताओं से सभी को सजग रहने की जरूरत है.
आजादी के 75 बरस बाद भी तेली साहू समाज अपेक्षित है अशोक साहू
