कतरास: दिवाली के शुभ अवसर पर कुसुंडा जीवन ज्योति कुष्ठ आश्रम में बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री सह कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के सौजन्य से वहां के जरूरतमंदों को सूखा राशन,आवास रंगाई का सामान,दीया बत्ती,पटाखे एवं मिठाईयां भेजा गया।जिसके लिए आश्रम के मुखिया ने श्री सिंह का धन्यवाद किया।मुखिया ने बताया कि लगातार लॉकडाउन के पहले से ही रणविजय बाबू की तरफ से लगातार राशन दिया जा रहा हैं एवं दिवाली के दिन को हम जरूरतमंदों के लिए खास बना दिया।मौके पर अनिल सिंह,गिरजेश सिंह,राजेश सिंह,बाबर अली,फिरोज क़ुरैशी उपस्थित थे।
हर जरूरतमंदों का दिवाली आप सभी अपने सहयोग से बेहतर बनाएं-रणविजय सिंह
