बड़कागांव के चार परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न

मैट्रिक में 166 इंटर में 170 परीक्षार्थी हुए शामिल, एक अनुपस्थित

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के चार परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्वक हुई. प्रथम पाली में मैट्रिक की परीक्षा आई टी एस विषय की परीक्षा में 166 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखा. जबकि द्वितीय पाली इंटर में आई टी एस एवं एम ई टी विषय की परीक्षा में 170 बच्चों ने परीक्षा लिखा. जबकि एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा. बड़कागांव के आदर्श मध्य विद्यालय के केंद्र अधीक्षक मोहम्मद खालिद अनवर अंसारी, lउपकेंद्र अधीक्षक चेतलाल राम ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा मैट्रिक में 31 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली की परीक्षा इंटर में 110 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के केंद्र अधीक्षक अशोक राम एवं उपकेंद्र अधीक्षक सह प्रधानाध्यापक रवि शंकर पाठक के अनुसार मैlट्रिक की परीक्षा में 29 परीक्षार्थी कर्णपुरा कॉलेज में केंद्र अधीक्षक प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो, उप केंद्र अधीक्षक सुरेश महतो के अनुसार मैट्रिक में 6 परीक्षार्थी, इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज में उपकेंद्र अधीक्षक मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा मैट्रिक में 100 विद्यार्थी एवं द्वितीय पाली की परीक्षा इंटर में 60 परीक्षार्थी शामिल हुए. आदर्श मध्य विद्यालय के परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्वक परीक्षा सफल करने में मजिस्ट्रेट पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर लाइशरम गोसाई सिंह, फ्लाइंग गॉड्स संजय कुमार, मिथिलेश कुमार, कंचन प्रसाद, दीपक कुमार राणा, बिंदेश्वर प्रसाद, राजू कुमार, कमलेश श्रीवास्तव, देवनाथ कुमार, नकुल कुमार, कार्तिक सोनी ने मुख्य भूमिका निभाई.

Related posts