रांची : सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले रविवार को टेट पास सहायक अध्यापकों का राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन और धरना जारी है। प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि इस पावन पर्व छठ पूजा में भी हम आंदोलन में है। आईएनडीआईए गठबंधन सरकार के नेता सिर्फ आश्वासन देकर चुपचाप बैठे हैं और हम टेट पास पारा शिक्षक भी उम्मीद में बैठे हैं कि सरकार वेतनमान की अपनी वादा पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन का 89वां दिन है। इसके बावजूद सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार में आईएनडीआईए गठबंधन की सरकार ने वेतनमान के बाद चार लाख पारा शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की घोषणा कर दी है लेकिन झारखंड सरकार वेतनमान देने पर ठोस पहल तक नही कर पा रही है। इसलिए सरकार जल्द वेतनमान देने का घोषणा करे अन्यथा टेट पास पारा शिक्षक उग्र आंदोलन करेंगे।