– राजनीतिक संरक्षण भी है प्राप्त, दिया जा रहा है मोटा हिस्सा
जमशेदपुर : कदमा क्षेत्र के उलियान टैंक रोड गोकुल रेसिडेंसी परिसर स्थित वार्ड नंबर 2, खाता संख्या 1217 और प्लॉट संख्या 2191 “जो आनावाद बिहार सरकार की जमीन का टुकड़ा है” को स्थानीय झंटु प्रमाणिक नामक युवक के द्वारा प्लॉटिंग कर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। जिसमें एक कट्ठा सरकारी जमीन की कीमत 15 से 20 लाख रुपए रखी गई है।
यहां लगभग 50 से 100 कट्ठा सरकारी जमीन है और जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसमें से अब तक कई कट्ठा जमीन बेची भी जा चुकी है और जिसमें घर का निर्माण भी हो चुका है। वहीं बची हुई जमीन को भी बेचने की तैयारी चल रही है। इस पूरे खेल में जमीन बिक्री करने वाले को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। जिसके एवज में 8 से 10 लाख रुपए का हिस्सा भी दिया जा रहा है। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि जिस सरकारी जमीन को बेटा लाखों में बेच रहा है। उस जमीन पर पिता ठेकेदार बनकर घर का निर्माण भी करवा रहा है। जिससे दोनों तरफ से फायदा हो रहा है। साथ ही सरकारी जमीन को प्लॉटिंग कर एग्रीमेंट पर बेचा जा रहा है।
जिसमें झंटू प्रामाणिक और धीरेन गोराई का हस्ताक्षर भी है। जबकि इस मामले की शिकायत कई बार जमशेदपुर अंचलाधिकारी से भी की गई है। मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संभवतः ऐसा भी हो सकता है कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण अधिकारी कार्रवाई ही नहीं करना चाह रहे हैं। अब देखना यह है कि कब तक सरकारी जमीन बेचने वाले पर जमशेदपुर अंचल विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है।