ज़मशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 6 स्थित अल सैफ आइसक्रीम पार्लर में शुक्रवार की अहले सुबह अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग की एक दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि अल सैफ आइसक्रीम पार्लर में कई बार चोरी की घटना भी घट हो चुकी है। मगर अब आग लगने से दुकानदार को काफी नुकसान भी हुआ है। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान से धुआं निकलता देख उन्होंने इसकी जानकारी दुकानदार शकील अहमद को दी। जिसके बाद वे आनन-फानन मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी अग्नि शमन विभाग को दी। इस दौरान वे जब तक कुछ कर पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। उन्होंने बताया कि सुबह दूरभाष के माध्यम से आग लगने की जानकारी उन्हें मिली। जिसके बाद दुकान पहुंचने पर देखा कि उनकी दुकान में रखा सारा सामान बुरी तरह जल चुका है। आग कैसे लगी उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मगर घटना में उन्हें लगभग 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
Related posts
-
कलश यात्रा में हर-हर महादेव के लगे जयकारे, झाकी ने मोहा सबका मन
मानगो वसुन्धरा स्टेट में शुरू हुआ शिव महापुराण कथा जमशेदपुर : नव वर्ष के... -
सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने स्वच्छता का दिया संदेश, बांटे उपहार
जमशेदपुर : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि और बुधवार की सुबह... -
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –...