बादम में दो मचान में लगी आग, एक बैल जख्मी

 

बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बादम के तेली मोहल्ला में दो मचान में आग लग जाने से हजारों रुपए का पुआल जलकर राख हो .वही एक बैल जख्मी हो गया. जबकि कुछ बैल व गाय भाग कर जान बचाई. यह मचान छोटी साव एवं जितन साव की है. छोटा साव ने बताया कि मचान के बगल में किसी व्यक्ति का कोयला पोड़ा हो रहा था. इसी से आग लग गया होगा. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर से ही आग के लपेटे दिखाई दे रहे थे. आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मचान में रखें पुआल तेजी से जल गया. छोटी साव एवं जितन साव ने बताया कि मचान में रखा गया पुआल साल भर का जानवरों के लिए चारा था. लेकिन पुआल जल जाने से जानवरों के लिए चारा का संकट हो गया.आग बुझाने वाले में मुख्य रूप से शंकर साव, जितेन्द्र राम, परमोद राम, नवीन कुमार, मनोज कुमार, डब्लू साव, सुरेंद्र पासवान, अजीत राम, सुरज कुमार, राहुल कुमार, अन्य ग्रामीण शामिल थे.

Related posts