जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत झाबरी बस्ती स्थित वॉशिंग सेंटर में मंगलवार को पुराने विवाद में अपराधी आकाश उर्फ बाटला ने गोली चालन की घटना को अंजाम दिया। जिसमें सूर्या और सुमित नामक युवक घायल हो गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपराधी बाटला की जमकर धुनाई कर दी। जिसमें वह भी घायल हो गया। जिसके बाद तीनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सुमित और सर्या को टीएमएच रेफर कर दिया गया। मामले में बताया जा रहा है कि अपराधी आकाश उर्फ बाटला झाबड़ी बस्ती स्थित वाशिंग सेंटर में कार धोलाने गया था। इसी बीच सुमित के साथ पुराने झगड़े को लेकर विवाद होने लगा। जिसके बाद आकाश कार लेकर घर चला गया। मगर थोड़ी ही देर में वह वापस बाइक लेकर घटनास्थल पर पहुंचा और कमर से पिस्टल निकालकर सुमित पर तान दी। यह देखकर वहां मौजूद आकाश का दोस्त सूर्या बीच बचाव करने लगा। इस दौरान छीना झपटी करने में गोली चल गई और जो सूर्या और सुमित जा लगी। घटना में सूर्या को पेट और कंधे पर गोली लगी है। जबकि सुमित को हाथ में गोली लगी है। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार और खोखा भी पुलिस ने बरामद किया। इधर मामले की सूचना पाकर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने टीएमएच पहुंचकर घायलों से घटना के बारे में पूछताछ भी की। इस दौरान उन्होंने बताया कि बाटला और सुमित के बीच रामनवमी में विवाद हुआ था। इसके अलावा दोनों के बीच जमीन और पैसे को लेकर भी विवाद चल रहा था। जिसको लेकर ही घटना घटी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...