रास्ते से हटाने के लिए साथियों के साथ मिलकर रवि ने की फायरिंग
– पांच गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
जमशेदपुर : बीते दिनों आदित्यपुर थाना अंतर्गत सालडीह बस्ती निवासी सुभाष प्रमाणिक पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने घटना को कारित करने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें राजू कुम्हार उर्फ टकला, रवि नायक, शंभू महतो, शुभम मोहंती उर्फ आलोक और दीपांकर भुइंया शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो देसी पिस्टल, दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद किया है। मामले का खुलासा शुक्रवार आदित्यपुर थाने में एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेसवार्ता कर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि घायल सुभाष प्रमाणिक की भतीजी का आरोपी रवि नायक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर सुभाष ने रवि को धमकाया भी था। जिसके बाद रवि नायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुभाष को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जिसके तहत आदित्यपुर सालडीह बस्ती स्थित घर के पास सुबह टहलने के क्रम में सभी अपराधियों ने मिलकर उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें से एक गोली सुभाष के गर्दन में जा लगी और वह गिर गया। वहीं घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में पांच अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल सुभाष प्रमाणिक का इलाज कोलकाता के रविंद्रनाथ टैगोर हॉस्पिटल में चल रहा है।छापेमादी दल में एसडीपीओ सरायकेला संतोष कुमार मिश्रा, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, नीमड़ीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, एसआई जय, राजकुमार सोनी, निरंजन कुमार, राज कुमार सिंह, सुरेश राम, रविकांत प्रसार, विपुल कुमार ओझा, राघवेंद्र कुमार सिंह, नीतीश कुमार पांडे, अशोक कुमार यादव और अंगरक्षक शिव शंकर दास शामिल थे।