पेनल्टी शूट आउट में बेंगाबाद को दिया 1-0 से शिकस्त
गिरिडीह:- जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत गिरिडीह स्टेडियम में खेले गए एक बेहद करीबी एवं रोमांचक फाइनल मुकाबले में गाण्डेय की टीम ने बेंगाबाद को पेनल्टी शूट आउट में 1-0 से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
मैच के दौरान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए स्टेडियम में झारखण्ड राज्य फुटबॉल संघ के सचिव, जिला खेल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चपुआडीह के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मो.शमीम,बीपीआरओ,बेंगाबाद एवं पंचायत समिति सदस्य फिटकोरिया बेंगाबाद उपस्थित रहे।
फाइनल मैच के बाद वहां पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया साथ ही उनके बीच पुरुस्कारों का भी वितरण किया गया।