जमशेदपुर : सिने अदाकारा माधुरी दीक्षित के मशहूर फैन पप्पू सरदार ने शनिवार गणेश चतुर्थी को खास अंदाज में मनाया। इस दौरान उन्होंने अपने घर में महाराष्ट्र की पारंपरिक शैली में गणेश जी की पूजा की और जो पूरी तरह से महाराष्ट्रियन संस्कृति की झलक दिखाती है। वहीं पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी ने विधिवत पूजा कराई। पप्पू सरदार जो अपनी अनोखी श्रद्धा और माधुरी दीक्षित के प्रति प्रेम के लिए जाने जाते हैं, ने इस बार गणेश चतुर्थी के अवसर को खास बनाने के लिए महाराष्ट्र की पारंपरिक पूजा विधियों का पालन किया। पूजा स्थल को गणेश जी की मूर्ति, रंग-बिरंगे फूल, दीप और माधुरी दीक्षित की तस्वीर से सजाया गया था। साथ ही पूजा के बाद प्रसाद के रूप में मोदक और मिठाइयां भी बांटी गईं। पप्पू सरदार ने गणेश जी से माधुरी दीक्षित और अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की। गणेश चतुर्थी के इस विशेष आयोजन में उनके मित्रों के साथ साथ पड़ोसी भी शामिल हुए। जिन्होंने इस पूजा की सराहना भी की। मौके पर पप्पू सरदार ने कहा कि महाराष्ट्र की संस्कृति से प्रेरित होकर उन्होंने इस बार गणेश चतुर्थी को अलग ढंग से मनाने का निर्णय लिया। जिससे उनकी श्रद्धा और माधुरी दीक्षित के प्रति सम्मान और बढ़ गया।