टाटा स्टील इंटर-डिवीजनल मेंस हैंडबॉल टूर्नामेंट हुआ संपन्न

 

जमशेदपुर : टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा 13 से 15 जनवरी तक इंटर-डिवीजनल मेंस हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस दौरान असिम कुमार चौधरी हेड कोक प्लांट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह हैंडबॉल कोर्ट में आयोजित किया गया था।टाटा स्टील की 16 इकाइयों के 180 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस टूर्नामेंट में स्टील मैन्युफैक्चरिंग की टीम ने बेहतरीन कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं शेयर्ड सर्विसेज की टीम ने शानदार खेल दिखाकर उपविजेता का स्थान हासिल किया। वेस्ट बोकारो ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे उपविजेता का खिताब जीता। टाटा स्टील की खेलों को प्रोत्साहित करने और अपने कर्मचारियों के बीच आपसी सहयोग और सद्भावना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता इस टूर्नामेंट में बखूबी नजर आई। इस आयोजन ने न केवल कर्मचारियों को अपने हैंडबॉल कौशल दिखाने का अवसर प्रदान किया। बल्कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल भावना को प्रोत्साहित भी किया।

Related posts

Leave a Comment