पाकुड़: सदर प्रखंड के ईलामी पंचायत के बागनपाड़ा होते हुए तोराई नदी का जल प्रवाह से पीसीसी सड़क नदी में प्रवाहित हो गया। बीडीओ सफीक आलम ने नदी कटाव स्थल का निरीक्षण करने पहुंचा, बागनपाड़ा का पीसीसी सड़क नदी में धंसने के कारण इस पार से उस पर यातायात बंद हो गया है, साथ ही नदी किनारे स्थित बने घर कभी भी गिरने की संभावना है।
बीडीओ ने कहा नदी किनारे बसे सभी घर मालिकों से वार्तालाप करते हुए कहा जिला प्रशासन के तरफ से हर संभव मदद करने की बात कही साथ ही नदी किनारे स्थित जितने भी घर मालिक है सबको अलर्ट रहने को कहा कभी भी दुर्घटना घट सकता हैं साथ ही नदी की पानी जैसे घटेगा गार्डवाल,पीसीसी सड़क सरकारी योजना से जोड़ने की बात कही।