UP : ललितपुर के सदर कोतवाली अन्तर्गत चांदमारी मोहल्ले में पति ने ही पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या की थी. पुलिस ने सोमवार को सीसीटीवी और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद इस घटना का खुलासा किया. महिला के पति ने हत्त्या के बाद नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूट और हत्त्या की कहानी बनाई थी.
ललितपुर रेलवे कॉलोनी में रविवार रात 6 नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर एक वर्षीय बच्ची और 24 वर्षीय महिला मनीषा कुशवाहा की हत्या कर दी. साथ ही 27 वर्षीय युवक नीरज कुशवाहा को लहूलुहान कर दिया. जैसे ही यह घटना पूरे जनपद में चर्चा में आई तो आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.
वहीं, मृतक महिला के परिजनों ने नीरज कुशवाहा पर दहेज मांगने का आरोप लगाया था. महिला के परिजनों ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि नीरज कुशवाहा आए दिन 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था. साथ ही वह महिला को परेशान कर रहा था.