गिरिडीह:- लोकसभा चुनाव 2024 के तिथियों की घोषणा के साथ ही इसका पारा भी लगातार बहुत ही तेज़ी के साथ ऊपर चढ़ रहा है। बढ़ते चुनावी तपिश और सरगर्मियों के बीच अब विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने- अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी करना शुरू कर दिया है। परिणामस्वरूप कहीं खुशी तो कहीं ग़म और कहीं संतुष्टि तो कहीं घोर असंतुष्टि देखने को मिल रही है।
विभिन्न पार्टी नेताओं ने अपना टिकट कटने के बाद अब दूसरी पार्टियों के साथ सांठ-गांठ और सामंजस्य बैठाने का जुगाड़ भी शुरू कर दिया है।
इस बीच डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरडीह की मुखिया कलावती देवी ने भी इस चुनावी महाकुंभ में अपना भाग्य आजमाने का बाकायदा घोषणा कर दिया है। एक बयान में उन्होंने कहा कि मैं गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं एवं महिला सशक्तिकरण के मुद्दों के साथ बतौर निर्दलीय प्रत्याशी आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हूं। कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में काफी समस्याएं व्याप्त हैं। पिछले 72 वर्षों के इतिहास में क्षेत्र से कोई महिला सांसद नहीं बनी है। महिलाएं केवल वोट डालने के लिए नहीं हैं यह बात अब महिलाओं को समझना पड़ेगा। महिलाओं को भी राजनीति में बराबर की हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। हमें अपना हक और अधिकार केवल मांगने भर से ही नहीं मिलेगा। आवश्यकता पड़ने पर हमें अपने अधिकारों को छीन कर भी लेना पड़ेगा।
उनके आगे कहा कि मैं पिछले कुछ महीनों से अपने क्षेत्र में लगातार जन सम्पर्क कर रही हूं। क्षेत्र के लोगों से मिलकर उन्हें अपने चुनावी मुद्दों और एजेंडों से अवगत करवा रही हूं। भ्रमण के दौरान मुझे लोगों का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।