- पिछली बार पार्किंग टेंडर से जमशेदपुर अक्षेस विभाग को हुई थी लाखों रुपए राजस्व की प्राप्ति, इस बार हो रहा नुकसान, नहीं हुआ टेंडर
जमशेदपुर : बीते 19 सितंबर से कदमा स्थित गणेश पूजा मैदान में बाल गणपति विलास कमिटी द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रोजाना पूरे शहर के हजारों लोग मेला घूमने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान आने वाले श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर गणेश पूजा मैदान के चारों तरफ अवैध वसूली भी की जा रही है। जिससे जैसा मन उससे कर्मचारी अवैध वसूली करते नजर आ रहे हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कदमा थाना के बगल में एलाइड एरिया दुर्गा पूजा कमिटी परिसर में धर्मेंद्र प्रसाद, धातकीडीह की तरफ हरिजन बस्ती के स्थानीय लोग, आंध्र स्कूल मैदान व पोस्ट ऑफिस के पास तौकीर खान और कदमा की तरफ लिंक रोड के पास झामुमो नेता बबन राय के लोग पार्किंग शुल्क की वसूली कर रहे हैं।
पार्किंग शुल्क के नाम पर रोजाना हजारों रुपए की अवैध वसूली चल रही है और जो सीधे पार्किंग संचालक के जेब में जा रही है। इस अवध वसूली के कारण राज्य सरकार को हजारों रुपए की चपत लग रही है। पिछली बार जमशेदपुर अक्षेस विभाग द्वारा गणेश मेला के दौरान पार्किंग का टेंडर किया गया था और जिससे विभाग को लाखों रूपए राजस्व की प्राप्ति भी हुई थी। मगर इस बार विभाग की उदासीनता के कारण टेंडर ही नहीं हो पाया। जिसके कारण राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। बावजूद इसके विभाग मौन है और इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है। जिसके कारण अवैध पार्किंग संचालकों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे खुलेआम पार्किंग की वसूली भी कर रहे हैं। जबकि मेले में आने वाला श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग पूरी तरह निःशुल्क है। फिर भी उनसे पार्किंग की वसूली अवैध तरीके से की जा रही है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। सिर्फ यही नहीं संबंधित थाने के अधिकारी भी इस मामले में पूरी तरह मौन है। पार्किंग शुल्क के कर्मचारियों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि थाना और नेताओं के सहयोग से पार्किंग वसूली की जा रही है
। कहीं दोपहिया वाहन का 20 रुपया तो कहीं 10 रुपया पार्किंग शुल्क श्रद्धालुओं से वसूला जा रहा है। इसी तरह चार पहिया वाहन का कहीं 30 रुपया तो कहीं 40 रुपया वसूला जा रहा है। इस बारे में झामुमो नेता बबन राय ने कहा कि उनका नाम लेकर पार्किंग की वसूली की जा रही है। जबकि वे उसे जानते भी नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि रोजाना पार्किंग से हो रही अवैध वसूली का एक बड़ा हिस्सा कहीं ना कहीं तो जा रहा है। मगर कहां यह जांच का विषय है। इस पूरे मामले में एसडीएम पीयूष सिन्हा ने कहा कि पार्किंग की अवैध वसूली का बात संज्ञान में आई है। थाने स्तर से इसके बारे में जानकारी ली जाएगी। साथ ही पिछली बार हुए टेंडर को देखना पड़ेगा
। वहीं थाना प्रभारी अशोक राम ने कहा कि सभी संचालक निजी स्तर पर पार्किंग शुल्क की वसूली कर रहे हैं। किसी से अनुमति ली है या नहीं, इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। जबकि मामले में एसपी ग्रामीण सह प्रभारी एसपी सिटी ऋषभ गर्ग ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर इसकी जांच करवाई जाएगी।