विधानसभा चुनाव में अधिकारी व्यस्त, अवैध निर्माण में बिल्डर मस्त

 

स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल नक्शा का विचलन कर बना रहा पांच तल्ला बिल्डिंग

 

जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सरकारी विभागों के अधिकारी व्यस्थ हो गए हैं। एक ओर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर दिन रात एक किए हुए हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के बिल्डर अवैध निर्माण को अंजाम देने में मस्त हैं। या फिर यूं कहें कि वे अधिकारियों के व्यस्थता का पूरा फायदा उठाने में लगे हुए हैं। ऐसे कई मामले प्रकाश में आए हैं। जिनमें से जमशेदपुर अक्षेस विभाग अंतर्गत बिस्टुपुर कॉन्टैक्टर एरिया रोड नंबर 2 होटल सोनेट के सामने पेब्को मोटर्स के मालिक किशन पारिख के घर के ठीक बगल में बिल्डर द्वारा नक्शा का विचलन कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। सूत्रों से पता चला है कि जिस बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है, उसके लिए विभाग से चार तल्ले का नक्शा ही पास है। बावजूद इसके बिल्डर पांच तल्ले का निर्माण धड़ल्ले से कर रहा है। और तो और सूत्रों से पता चला है कि इस बिल्डिंग का मालिक स्क्रैप कारोबारी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल है। जिसे बीते दिनों जीएसटी घोटाले के मामले में जेल भी भेजा गया था और जो वर्तमान में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर है। सिर्फ यही नहीं, शहर के कदमा, सोनारी, साकची, सीतारामडेरा और बिस्टुपुर समेत अन्य क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से अवैध बिल्डिंगों का निर्माण कार्य जारी है। इस संबंध में हमने विभाग के अपर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार से बात करने की कोशिश की। मगर उन्होंने व्यस्तता के कारण फोन ही काट दिया। अब देखना यह है कि क्या विभाग के अधिकारी इस मामले में पहल करते हैं। या फिर चुनाव के बाद भी इसपर कोई कार्रवाई होगी या नहीं?

Related posts