जमशेदपुर : होली पर्व और रमजान के मद्देनजर एसएसपी किशोर कौशल ने एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत के साथ मिलकर नशाखोरी, अड्डेबाजी, छेड़खानी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से गुरुवार साकची, मानगो, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, ओलीडीह थाना समेत शहर के अन्य थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पैदल गश्त लगाई। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी समस्या होने पर संबंधित थाने या फिर पुलिस के वरीय अधिकारियों से संपर्क करने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनता के सहयोग से ही पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाब होगी। इसलिए छोटी सी छोटी सूचना भी आम जनता पुलिस के साथ साझा करें। ताकि समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सके। उन्होंने कहा कि होली पर्व खुशियों का त्योहर है और इसे आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।
होली पर्व और रमजान के मद्देनजर एसएसपी ने शहर में पुलिसकर्मियों के साथ लगाई पैदल गस्त
