जमशेदपुर : पोटका विधानसभा अंतर्गत कुलडीहा पंचायत स्थित गोपालपुर गांव में शनिवार इंडी महागठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी समीर मोहंती और विधायक संजीव सरदार ने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ दौरा कर उनके पक्ष में ग्रामीणों से वोट करने का समर्थन मांगा। इस दौरान जगह-जगह पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत भी किया गया। मौके पर एक महिला ने कहा कि बहुत महंगाई हो गया है। अब हम लोग जुमला नहीं सुनेंगे। इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे। मौके पर ग्रामीण समेत झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
पोटका में विधायक संजीव सरदार ने इंडी गठबंधन प्रत्याशी के साथ चलाया जनसंपर्क अभियान
