टंडवा: औद्योगिक नगरी टंडवा के नये इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने रविवार को कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने अभिनव आनंद से कार्यभार ग्रहण किया। 12 वे बैच के इंस्पेक्टर अनिल ने कहा टंडवा में शांति व्यवस्था बनाये रखना हमारी प्राथमिकता होगी।
टंडवा के नये इंस्पेक्टर बने अनिल उरांव
