जमशेदपुर : बीते गुरुवार की रात्रि गोविंदपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बालाजी नगर से आरोपी राज वर्मा को और विद्यापति नगर से आरोपी अनुराग प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार किया। जिसके बाद शुक्रवार दोनों आरोपी को एएसआई राकेश सिंह ने पुलिस बल के साथ एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 में आरोपी राज वर्मा पर थाने में चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया गया था। तभी से वह फरार चल रहा था। इसी तरह वर्ष 2017 में आरोपी अनुराग प्रसाद वर्मा के विरुद्ध थाने में 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला पुलिस ने दर्ज किया था। जिसके बाद से वह अब तक फरार चल रहा था। सूत्रों से पता चला है कि आरोपी अनुराग प्रसाद वर्मा के गिरफ्तारी की सूचना पाकर अन्य लोगों ने भी थाने पहुंचकर लाखों रुपए बकाया होने की बात पुलिस से कहीं। साथ ही उसके विरुद्ध शहर के अन्य थानों में धोखाधड़ी की शिकायत भी की गई है। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...